Your browser does not support JavaScript !


Use the following links to view sanction orders issued by the department:
Search by:
SLDatedSubject
1. 11-04-2018 पत्रांक-0742: मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना (गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र) के तहत राज्य के कटिहार, खगिडया, किशनगंज एवं मधेपुरा जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में लौह प्रभावित कुल 333 अदद वार्ड में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु मुख्य शीर्ष 4215-जलापूर्ति तथा सफाई पर पूंजीगत परिव्यय, उप-मुख्यशीर्ष 01-जल पूर्ति अंतर्गत विभिन्न लघु शीर्षों के तहत आयरन रिमूवल ट्रीटमेन्ट यूनिट के साथ 359 अदद पाईप्ड जलापूर्ति योजनओं का योजनावार निर्माण एवं पांच वर्षों के रख-रखाव एवं उनके परिचालन के साथ प्रशासनिक स्वीकृति.
2. 13-03-2018 पत्रांक-0141: भारत सरकार, राज्य सरकार एवं विश्व बैंक की सहायता से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कर्यक्रम के द्वितीय बैच अंतर्गत तीन जिलों यथा प. चम्पारण, पूर्णियाँ एवं मुजफ्फरपुर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 5 नई एकल ग्राम पाईप जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण तथा पांच वर्षों के लिए परिचालन एवं रख-रखाव की योजनावर की प्रशानिक स्वीकृति.
3. 13-03-2018 पत्रांक-0544: वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट का मुख्य शीर्ष 4215-जलापूर्ति तथा सफाई पर पूंजीगत परिव्यय, उपमुख्य शीर्ष 01-जल पूर्ति, लघुशीर्ष 102-ग्रामीण जल पूर्ति, मांग संख्या-36, उपशीर्ष 0531-ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता कार्यक्रम (विश्व बैंक सम्पोषित), विपत्र कोड 36-4215011020531, विषय शीर्ष 0531.53.01-मुख्य निर्माण कार्य मतदेय शीर्ष के अंतर्गत कुल 3248.00 लाख रूपये (बत्तीस करोड़ अड़तालीस लाख रुपये मात्र) की निकासी की स्वीकृति.
4. 13-03-2018 पत्रांक-0543: वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट का मुख्य शीर्ष 4215-जलापूर्ति तथा सफाई पर पूंजीगत परिव्यय, उपमुख्य शीर्ष 01-जल पूर्ति, लघुशीर्ष 789-अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना, मांग संख्या-36, उपशीर्ष 0212-राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, विपत्र कोड 36-421501890212, पी.एफ.एम.एस. कोड-9150, विषय शीर्ष 0212.53.01-मुख्य निर्माण कार्य मतदेय शीर्ष के अंतर्गत कुल 2500.00 लाख रूपये (पच्चीस करोड़ रुपये मात्र) की निकासी की स्वीकृति.
5. 13-03-2018 पत्रांक-0542: वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट का मुख्य शीर्ष 4215-जलापूर्ति तथा सफाई पर पूंजीगत परिव्यय, उपमुख्य शीर्ष 01-जल पूर्ति, लघुशीर्ष 796-जनजातीय क्षेत्र उप योजना, मांग संख्या-36, उपशीर्ष 0217-राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, विपत्र कोड 36-4215017960217, पी.एफ.एम.एस. कोड-9150, विषय शीर्ष 0217.53.01-मुख्य निर्माण कार्य मतदेय शीर्ष के अंतर्गत कुल 116.64 लाख रूपये (एक करोड़ सोलह लाख चौसठ हजार रुपये मात्र) की निकासी की स्वीकृति.
6. 13-03-2018 पत्रांक-0541: वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट का मुख्य शीर्ष 4215-जलापूर्ति तथा सफाई पर पूंजीगत परिव्यय, उपमुख्य शीर्ष 01-जल पूर्ति, लघुशीर्ष 102-ग्रामीण जल पूर्ति, मांग संख्या-36, उपशीर्ष 0230-राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, विपत्र कोड 36-4215011020230, पी.एफ.एम.एस. कोड-9150, विषय शीर्ष (0230.53.01) मुख्य निर्माण कार्य मतदेय शीर्ष के अंतर्गत कुल रुपये 6950.15 लाख (उनहत्तर करोड़ पचास लाख पन्द्रह हजार रुपये मात्र) की निकासी की स्वीकृति.
7. 09-03-2018 पत्रांक-0137: भारत सरकार, राज्य सरकार एवं विश्व बैंक की सहायता से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के द्वितीय बैच अंतर्गत दस जिलों यथा पटना, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, मुंगेर, बांका, पूर्णियाँ, मुजफ्फरपुर, सारण एवं पश्चिमी चंपारण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 121 नई एकल ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण तथा पांच वर्षों के लिय परिचालन एवं रख-रखाव की योजनावार प्रशासनिक स्वीकृति.
8. 05-03-2018 पत्रांक-0057: वर्ष 2017-18 में भारत सरकार एवं विश्व बैंक प्रदत तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग से क्रियान्वित की जा रही ग्रामीण पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता कार्यक्रम हेतु पी.एल. खाता के सामान्य मद में कुल जमा राशि में से 831.00 लाख रूपये मात्र बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रोग्राम फण्ड के बैंक खाते में हस्तांतरित करने की स्वीकृति दिए जाने से संबंधित.
9. 05-03-2018 पत्रांक-0056: वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति कार्यक्रम हेतु टोलों का आच्छादन, जलगुणवत्ता एवं योजनाओं के परिचालन एवं रख-रखाव तथा सस्टेनेबिलिटी कार्य हेतु पी.एल. खाता के केन्द्रांश के जनजातीय क्षेत्र उप योजना मद में कुल जमा राशि में से 40.00 लाख रूपये मात्र बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रोग्राम फण्ड के बैंक खाते हस्तांतरित करने की स्वीकृति से संबंधित.
10. 05-03-2018 पत्रांक-0055: वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति कार्यक्रम हेतु टोलों का आच्छादन, जलगुणवत्ता एवं योजनाओं के परिचालन एवं रख-रखाव तथा सस्टेनेबिलिटी कार्य हेतु पी.एल. खाता के केन्द्रांश के अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना मद में कुल जमा राशि में से 810.00 लाख रूपये मात्र बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रोग्राम फण्ड के बैंक खाते हस्तांतरित करने की स्वीकृति से संबंधित.
123456